हरलाखी(मधुबनी): मधुबनी जिला के हरलाखी प्रखंड
मुख्यालय उमगांव के बाजार चौक पर उस समय बिहार के काबिल अफसरों का अफसरशाही देखने का
नजारा मिला, जब सड़क के ठीक बिच में हरलाखी सीओ उमेंश नारायण पर्वत
का सरकारी वाहन घंटो
तक सड़क पर ही खड़ा रहा।
जिससे जयनगर, बासोपट्टी व साहरघाट जाने वाली मुख्य सड़क घंटो तक जाम का नजारा बना रहा। चालक की इस लापरवाही से स्कुल वैन, दुध वैन, यात्री
बस समेत सैकड़ों वाहन चालक व बाईक सवार अपने-अपने गाड़ी का हार्न बजा-बजा कर थक गया। लेकिन सीओ साहब
के चालक के कानो तक यह आवाज पहुंची ही नहीं। जाम को बढ़ते देख बस स्टेंड के इंचार्ज
अब्दूल राजिक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गाड़ी को धक्का लगाकर साईड करना चाहा, लेकिन साहब के गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक था। जिसकी वजह से गाड़ी नहीं हट सकी। वहीँ
लोगों का आक्रोश बढ़ता देख अब्दूल राजिक ने किसी तरह फंसे वाहनों को
निकलवाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद बबलू
ठाकुर, मंजर आलम, संजीव कुमार ठाकुर, मो. खलील, किशोर यादव, ठाकुर जी समेत अन्य लोगों ने बताया
कि सीओ के चालक की लापरवाही के कारन आज यह सड़क कई घंटो के लिए जाम में तब्दील हो
गया था। जिस वजह से जाम में फंसे हजारों लोगों को काफी परेशानी का सामना करनी पड़ी है। वाहन को हटाए जाने को लेकर सीओ उमेंश नारायण पर्वत
के दुरभाष पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन साहब ने फ़ोन उठाना उचित नहीं समझा। कई घंटो बाद जब चालक आया तो वहां से वाहन को हटाया। तब जाकर जाम की
स्थिति समान्य हो सकी। इन बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरलाखी
में किस तरह से अफसरों की अफसरशाली का रुतबा लोगों को किस हद तक प्रभावित ही नहीं बल्कि परेशांन भी कर रही है। हरलाखी सिओ से संपर्क स्थापित नहीं
होने के कारण उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका। इस बाबत बीडीओ सरोज कुमार
बैठा ने कहा कि कतिपय कारणों से चालक वाहन खड़ी कर कहीं चला गया था।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment