बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धोगीटोल बेनीपट्टी परिसर में 16 अप्रैल को किसान भवन में प्रस्तावित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंति समारोह की तैयारी को लेकर बैइक हुई. जिसमें समारोह को हर्षोल्लासपूर्वक मनाये जाने और समारोह की तैयारी तेज किये जाने को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया. इस दौरान समारोह को यादगार व एतिहासिक बनाये जाने के लिये अनुसूचित जाति, जनजाति, विकास मित्र, टोलासेवक, तालिम मरकज केंद्र के स्वंयसेवक, बाम सेफ कार्यकर्ता समेत अन्य सामाजिक संगठनों के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागेदारी सुनिश्चित करने के लिये जगजागरण अभियान चलायें जायें. वहीं आंबेडकर कर्पूरी सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष रामवरण राम ने जानकारी देते हुए बतया कि बाबा साहेब की जयंति बेनीपट्टी के किसान भवन में 16 अप्रैल को भव्य तरीके से मनाया जायेगा. जिसमें बहुजन समाज में जन्म लिये संत महापुरुषों व समाज सुधारकों से संबंधित पुस्तक केंद्र स्थापित किया जायेगा और विभिन्न चौक चौराहों पर उनके कट आउट भी लगाये जायेंगे. साथ ही उन्होंने समारोह में जाने माने लोक गायिका मालती राव के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने की बात भी कही. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड टोलासेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष फीरन साफी ने की. मौके पर मौजूद रामवृक्ष राम, अरुण सदा, सुरेश बैठा, जाकीर हूसैन, रामशरण साफी, ज्ञानी साफी, रीना देवी, अनीता देवी, संतोष राम, सुरेंद्र राम, अखिलेश राम, राजेंद्र साफी, शत्रुघ्न राम, संजय राम व मनोज महतो समेत अन्य लोगों ने भी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जीवन वृति व मिशन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और झांकी निकाले जाने का भी प्रस्ताव रखे.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment