PropellerAds

एसडीपीओ ने रजवा गांव में कोटपा अभियान चलाकर तम्बाकूयुक पदार्थो को त्यागने का किया आह्वान

फोटो: बेनीपट्टी के रजवा गांव में लोगों को तम्बाकुयुक पदार्थ त्यागने की अपील करतीं एसडीपीओ निर्मला कुमारी
बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बर्री पंचायत के रजवा गांव में एक महादलित बस्ती में शुक्रवार को कोटपा अभियान को लेकर लोगों को जागरुक किया। इस दौरान एसडीपीओ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुटखा और तम्बाकूजनित पदार्थों के सेवन से कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आने की संभावना बनी रहती है। हजारों लोग इसका शिकार होकर इलाज में अपने गाढ़ी कमाई के लाखों रुपये खर्च कर देते हैंए जिसको बचाकर परिवार के सर्वांगीण विकास पर उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने खासकर महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा सरकार द्वारा शराब बंद करवाने में महिलाओं की भूमिका अग्रगणी रही हैए वैसे ही तम्बाकूजनित पदार्थों के सेवन पर रोक लगाने के लिये महिलाएं आगे आएं और इसके सेवन पर रोक लगाने का काम करें। वहीं एसडीपीओ ने विद्यालयों से 2 सौ मीटर के भीतर गुटखा या तंबाकूयुक्त पदार्थों की बिक्री करने पर दंडित किये जाने की बात कहीं। मौके पर गांव के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment