बेनीपट्टी(मधुबनी): जिला मुख्यालय में 9 और 10 नवंबर को संपन्न होनेवाली जिलास्तरीय यूवा उत्सव समारोह 2017 में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों की 2 नवंबर को अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिये जिला पदाधिकारी मधुबनी की अध्यक्षता में 24 अक्टूबर को आहूत बैठक में प्रत्येक अनुमंडल स्तर पर निर्धारित विधाओं के लिये इच्छुक यूवा कलाकारों के द्वारा विहित प्रपत्रों में आवेदन लेने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दी गयी थी और आवश्यक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करवाये जाने के भी दिशा निर्देश दिये गये थे. आवेदित कलाकारों का अनुमंडल स्तर पर 2 नवंबर को अनुमंडल मुख्यालय में ही स्क्रीनिंग टेस्ट कर चयन किये गये कलाकारों की सूची उत्सव में भाग लेने हेतु 9 नवंबर तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश भी दिया गया था. उक्त निर्देश के आलोक में बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने सभी अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर 25 अक्टूबर से ही इच्छुक यूवा कलाकारों से विहित प्रपत्रों में अनुमंडल कार्यालय में आवेदन जमा कराने के लिये व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से स्वीकार किये गये आवेदन को हर हाल में पहली नवंबर के संध्या पांच बजे तक अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि इच्छुक आवेदक 2 नवंबर को होनेवाल स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग ले सके. बता दें कि आवेदन पत्र में प्रतिभागी का नाम, पिता का नाम, पता, माबाइल संख्या, शैक्षणिक योग्यता, उम्र (प्रमाण पत्र के साथ), विधा का नाम (एकल/समूह), आवेदन की तिथि, समूहवाले विधा में दलनेता का नाम और संगत करनेवाले का नाम सहित अन्य जानकारियों का उललेख करना अनिवार्य बताया गया है.
Home / ताजा खबर /
बेनीपट्टी /
मधुबनी
/ यूवा महोत्सव के प्रतिभागियों का 2 नवंबर को होगा स्क्रीनिंग टेस्ट
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment