
क्या है वर्चुअल आईडी?
VID एक 16 अंकों की संख्या है, जो आपके
आधार नंबर से लिंक होता है। ये नंबर अस्थाई होता है और ये बदलता रहता है।
VID की मदद से आपको 12 अंकों के आधार नंबर की बजाय 16 नंबर की वर्चुअल आईडी
देनी होगी।
क्यों है खास?
क्योंकि ये डिजिटल आइडी है, इसलिए आधार धारक इसके कई
बार जनरेट कर सकत हैं। आधार नंबर को साझा करने के बजाए वर्जुअल आइडी का
इस्तेमाल ज्यादा सुरक्षित है। मौजूदा समय में वर्जुअल आइडी एक दिन के लिए
ही वैद्य है। एक दिन के बाद आपको फिर से इसे जनरेट करना होगा।
इन तरीकों से करें वर्जुअल आइडी जनरेट
Step 1
आधार वर्चुअल आइडी को जनरेट करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
Step 2
यहां आपको Aadhaar Services टैब में
Virtual ID (VID) Generator आप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें।यह प्रक्रिया
तभी संभव है जब आपका मोबाइल नंबर UIDAI डाटाबेस पर रजिस्टर हो। ऐसा इसलिए
क्योंकि यहां आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से वन टाइम पासवर्ड(OTP) देना
होता है।
Step 3
आधार नंबर, ओटीपी और सिक्योरिटी कोड के ऑप्शन्स को भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपका वर्जुअल आडी जनरेट हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment