मधवापुर:संपूर्ण क्रांति दिवस एवं पर्यावरण दिवस के अवसर पर आगामी 5 जून को बापू
सभागार पटना में जदयू के द्वारा आहूत युवा संकल्प सम्मेलन कार्यक्रम की
तैयारी को लेकर रामजानकी मंदिर साहरघाट के प्रांगन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय युवा
जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जदयू कार्यकर्ता ललित मुखिया के संचालन में आयोजित इस बैठक को संबोधित करते
हुए जिला युवा जदयू अध्यक्ष संजीव कुमार झा मुन्ना ने कहा कि आगामी पांच
जून को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुमार कुशवाहा के द्वारा
बापू सभागार पटना में युवा संकल्प सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया है। इसका
उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। कार्यक्रम में पार्टी के
राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष
वशिष्ठनारायण सिंह समेत बिहार सरकार के दर्जनों मंत्री और विधायक भाग लेंगे।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवा कार्यकर्ताओ को संकल्प
दिलाएंगे और एक-एक फलदार पौधा का वितरण करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला के
सभी पंचायतों से दो-दो युवा प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे। साथ ही
एक बूथ पांच यूथ की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर
प्रखंड और पंचायत स्तर पर जनजागरण चलने एवं युवा जदयू से युवाओं को जोडने
का काम किया जा रहा है। बैठक में देवचन्द्र सिंह, वरुण यादव, युगल किशोर यादव, प्रखंड अध्यक्ष महेश्वर नारायण यादव, मुनेश्वर ठाकुर, रंधीर यादव, रामनरेश प्रसाद, रामविलास मंडल, पिंटू सिंह, ललित मुखिया व भारत साह सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment