PropellerAds

एसएसबी ने किया 1290 बोतल नेपाली शराब व चायनीज सेव जब्त

हरलाखी(मधुबनी): भारत नेपाल सीमा पर स्थित पिपरौन व महादेवपट्टी एसएसबी कैंप के 48 वीं बटालियन के जवानों ने भारी मात्रा तस्करी के नेपाली शराब जब्त किया है। जब्त शराब में कुल 1290 बोतल नेपाली सौंफी शराब बताई गई है। जानकारी के अनुसार महादेवपट्टी कैंप के जवानों ने यह कार्रवाई बार्डर पीलर संख्या 283 के पास की है। जहां एसएसबी के जवानों को देखते ही सभी तस्कर नेपाल भागने में सफल रहा। वहीं दूसरी ओर पिपरौन एसएसबी कैंप के जवानों ने बार्डर पीलर संख्या 284 के पास 15 कार्टून चाईनीज सेब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी विजय कुमार व अजित कुमार के रुप में की गई है। वहीँ कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर रोमेश चंद्र मलहोत्रा ने बताया कि जब्त शराब को मधुबनी उत्पाद पुलिस व चाईनीज सेब को पिपरौन कस्टम के हवाले कर दी गई है। कमांडेंट हरेराम साव ने बताया कि सीमा पर तस्करी की रोकथाम के लिए एसएसबी जवान पुरी तरह से प्रतिबद्ध है।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment