हरलाखी(मधुबनी): भारत-नेपाल सीमा के हरणे स्थित कैम्प पर तैनात एसएसबी व नेपाली आम्र्स पुलिस फोर्स (एपीएफ) के जवानों ने ज्वाइंट पैट्रोलिंग की। इस दौरान
दोनों देश के सीमा स्तम्भों की जांच की गई, और सीमा पर निकलने वाली
जमुनी नदी के तट स्थित बार्डर पीलरों की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ
ही सीमा पर तस्करी की रोकथाम, सीमा पर आतंकी गतिविधि व राष्ट्रविरोधी
तत्वों पर नजर रखने व सुरक्षा को लेकर दोनों देश के जवानों के बीच कई अहम
बिंदुओं पर भी फैसला लिया गया। बतादें कि हरणे एसएसबी कैंप इंचार्ज अजय कुमार, नेपाल एपीएफ के एसआई लोकनाथ देवकोटा व हरलाखी थाना एसआई रामप्रसाद शर्मा के संयूक्त नेतृत्व में नेपाली फोर्स के साथ एसएसबी जवानों ने सीमा पर साझा गश्ती अभियान चलाया। वहीँ हरिणे एसएसबी कंपनी इंचार्ज श्री कुमार ने बताया कि भारत नेपाल का सीमा पुरी तरह खुला हुआ है। जिसकी सुरक्षा के लिए आपस में समन्वय की जरुरत है। वैसे सीमा पर नशीले पदार्थ व तस्कारी के कारोबार में संलिप्त अपराधियों की पकड़ धकड़ के लिए एसएसबी प्रतिबद्ध तरिके से शराबबंदी को कारगर बनाने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही सीमा पर शांति व सूरक्षा के लिए एसएसबी जवान कटिबद्ध है। मौके पर एसएसबी के एमयंग मित्थन, नरेंद्र सिंह, विद्याभूषण पाण्डेय, संतोष कुमार राय, विमलेश कुमार, नेपाली पुलिस के रामबहादुर देवकोटा, बेनूराज तमंग, लोकेंद्र सोनार, हिमेश कुमार पाठक समेत अन्य जवान मौजूद थे।
Home / ताजा खबर /
मधुबनी /
हरलाखी
/ इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी व नेपाली पुलिस ने किया ज्वाईंट पेट्रोलिंग
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment