हरलाखी(मधुबनी): भारत नेपाल सीमा स्थित हरिणे एसएसबी कैम्प के जवानो ने तस्करी के 31 मवेशी के साथ 3 नबालिग तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नबालिग तस्कर की पहचान नेपाल के खोरियानी निवासी 12 वर्षीय अंसार राइन, 10 वर्षीय मो. किस्मत व भारत के भाला इटहरवा गांव निवासी 15 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप मे की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनो तस्कर नेपाल से मवेशी लेकर बॉर्डर पीलर संख्या 280/33 के पास से बिना कस्टम अनुमति के गलत तरीके से भारत मे प्रवेश कर रहा था। जहाँ एसएसबी के विशेष गस्ती पार्टी ने मौके पर मवेशी सहित तिनो नाबालिक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीँ कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि जब्त मवेशियों मे 17 बैल व 14 गाय शामिल है। मवेशी व तस्कर को जयनगर कस्टम के हवाले भेजा जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment