PropellerAds

89 % वोट पाकर बिहार की बेटी मैथिली ‘राइजिंग स्टार’ के अंतिम सात में बनायी जगह 

मधुबनी: ​कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार में बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर का शानदार सफ़र लगातार जारी है। आज हुए मुकाबले में मैथिली ने 89 % वोट के साथ अगला राउंड और अंतिम सात में जगह बनाते हुये अपनी बादशाहत बरकरार रखी। आगामी 9 अप्रैल रविवार को रात्री 9 से 11 के बीच फिर से मुकाबला होना है। 
ज्ञातव्य हो कि दोनों दिन एक-एक प्रतिभागी बाहर होंगे और टॉप 6 का चयन होगा जो अगले सप्ताह अपने गायिकी का जलवा बिखेरेंगे। बिहार नव प्रतिभा को यूपी, बिहार व झारखंड सहित देश के हर हिस्से में सराहा जा रहा है। संगीत के वरिष्ठ फ़नकारों का कहना है की मैथिली अपनी जादुई आवाज के दम पर जल्द ही संगीत की दुनिया में दखल देकर एक छाप छोड़ेगी और युवाओं के लिये प्रेरणा बनेगी।
रिपोर्ट: चंदन कुमार 
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment