
ज्ञातव्य हो कि दोनों दिन एक-एक प्रतिभागी बाहर होंगे और टॉप 6 का चयन होगा जो अगले सप्ताह अपने गायिकी का जलवा बिखेरेंगे। बिहार नव प्रतिभा को यूपी, बिहार व झारखंड सहित देश के हर हिस्से में सराहा जा रहा है। संगीत के वरिष्ठ फ़नकारों का कहना है की मैथिली अपनी जादुई आवाज के दम पर जल्द ही संगीत की दुनिया में दखल देकर एक छाप छोड़ेगी और युवाओं के लिये प्रेरणा बनेगी।
रिपोर्ट: चंदन कुमार
0 comments:
Post a Comment