PropellerAds

मछूआरों के बीच हो रहे मारपीट को विधायक व बीडीओ ने कराया शांत

हरलाखी प्रखंड कार्यालय परिसर में उस समय मछूआरों के दो पक्षों में मारपीट हो गई। जब एक पक्ष के मछूआरा बीडीओ से अपनी शिकायत कर रहे थे। अचानक मारपीट हो जाने से प्रखंड कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकी बीडीओ सरोज कुमार बैठा व विधायक सुधांशू शेखर ने बीच बचाव कर मामला को शांत कराया। इस संबंध में एक पक्ष के उमगांव निवासी लक्ष्मी सहनी ने हरलाखी थाना में आवेदन देकर कहा है कि मत्स्य सहयोग समिति को लेकर कुछ ग्रामीणों के साथ बीडीओ से कुछ जानकारी लेकर वापस लौट रहे थे कि प्रखंड कार्यालय परिसर में ही उमगांव निवासी रामबाबु सहनी, कमलावरपट्टी के मोहित सहनी व पिपरौन के शिवकिशोर महतो ने जबरन हमारे साथ गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज करते हुए यह तीनों ने हमारे साथ जबरन मारपीट किया। मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। वहीं समाचार प्रेषण तक दुसरे पक्ष के द्वारा थाने को आवेदन नहीं दिया गया था। हालांकी आरोपी मोहित सहनी ने मारपीट की बात से इंकार किया है। ज्ञातव्य हो कि कुछ ही दिनों में मत्स्य सहयोग समिति का चुनाव है। जिसकी गहमागहमी अभी से शुरु हो गया है। यह मारपीट भी मत्स्य सहयोग समिति के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर आपस में बहसा बहसी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरु हो गई। इस बाबत बीडीओ सरोज कुमार बैठा ने बताया कि ऐसे ही आपसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। दोनों पक्ष को समझाकर मामला शांत करा लिया गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment