PropellerAds

भवन निर्माण में हो रही अनियमितता की जाँच करने पहुंचे एसडीएम व विधायक

हरलाखी(मधुबनी)। बेनीपट्टी एसडीएम राजेश परिमल व विधायक सुधांशू शेखर ने प्रखंड कार्यालय में बन रहे सीडीपीओ कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। एसडीएम श्री परिमल व बीडीओ सरोज कुमार बैठा निर्माण स्थल पर पहुंच कर चल रहे कार्य के गुणवत्ता की जांच की। गुणवत्ता सामग्री के जांच के बाद निर्माणाधीन भवन परिसर पहुंच स्थिति से अवगत हुए। निरिक्षण के क्रम में एसडीएम श्री परिमल ने बताया कि निर्माण कार्य बिल्कुल सही तरीके से हो रहा है। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। वहीँ दूसरी ओर इसके कुछ ही  समय बाद स्थानीय विधायक श्री सुधांशु शेखर भी निर्माण स्थल पहुंच भवन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री शेखर ने कहा कि उक्त भवन निर्माण में काफी उच्च स्तर पर अनियमितता बरती गई है। जो भवन को देखने से ही प्रतित हो रहा है। वहीँ श्री शेखर ने ये भी कहा कि अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी रुपये का दुरुपयोग किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत के बावजूद इस पर कोई असर नहीं दिख रहा है। जिससे साफ प्रतित होता है कि सरकार व पदाधिकारी के संरक्षण में करोड़ों रुपये की बंदरबांट की जा रही है। इसलिए हम इस मुद्दे को विभाग व विधानसभा में रखने का काम करेंगे।
बतादें कि दो माह पूर्व करोड़ों की लागत से बन रहे भवन में गड़बड़ी पर बीडीओ व प्रमुख ने कार्य पर रोक लगा दी थी। जिसके बावजूद कार्य जारी रहने पर जदयु प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने एसडीएम व बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत किया था। मौके पर बीडीओ सरोज कुमार बैठा, विधायक प्रतिनिधि अवधेश कुशवाहा, भाजपा नेता रामबहादुर ठाकुर, अनिल सिंह, रालोसपा के यूवा प्रदेश महासचिव मनीष सिंह, श्याम महतो, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्णा कुमार, गुलाब महतो, शिवशंकर कुशवाहा, दिगम्बर महतो, रामउदगार महतो, मो. आलम, दिपक प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment