2. रेल गुमटी नम्बर 39C के पास मोटर साइकल सवार की बैलेंस बिगड़ने के कारण बाइक सवार सहित महिला जमीन पर गिर गयी। जिससे महिला बेहोश हो गयी। नेपाल के सिरहा जिला निवासी है बाइक सवार।
3. आवासीय बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालयों पे लगी महिलाओ सहित पुरुषों की लम्बी लाइन। चिलचिलाती धूप मे खड़ा होने पर हुये आवेदक मजबूर। वही दलाल काट रहे है चाँदी। दलाल के द्वारा 100 रुपैया से 500 रुपैया तक लेते है ज़रूरत मंद लोगो से।
3. जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र अतिक्रमण की चपेट मे जगह जगह सड़क पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा सड़क पर पर अवैध रुप से लगाते है अपनी दुकानदारी। शहीद चौक कमला रोड जयहिन्द सिनेमा के पास किराना गली स्टेशन चौक पटना गद्दी रोड भेल्वा चौक सहित अन्य कई जगहो पर जाम की स्थिति रहती है बरकरार।
4. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जयनगर की ब्रांच मे बैंक पासबुक अप्टुडेट कराने मे लगती है तीन से चार दिन। शाखा प्रबंधक का कहना है की पासबुक काऊँटर पर रख कर घर चले जाओ और दो तीन रोज़ बाद आना और पासबुक ले जाना। वही कई उपभोगताओं का कहना है की इस बिच अगर पासबुक गुम हो जाता है तो इसकी जवाबदेही कौन लेगा? बैंक या प्रबंधक। इस बात पर शाखा प्रबंधक कूछ भी जबाब देने से इंकार किया।
5. पिछले दिन पंजाब नेशनल बैंक मे गार्ड और शाखा प्रबंधक सहित वरिष्ठ उपभोगता रामब्रीछ के साथ किया गया था अभद्र व्यवहार। जिसको लेकर जयनगर थाना मे हुयी थी प्राथमिक दर्ज। बैंक के लोगो के द्वारा मामलो की लीपा पोती को लेकर दलाल है सक्रिय। उक्त बातो की जानकारी आवेदनकर्ता ने दी।
5. जयनगर पी एच सी मे एंटी रैबीज की दवा उपलब्ध नही होने के वजह से आम उपभोगता परेशान।
6. जयनगर अनुमंडल स्वास्थ्य केन्द्र मे स्वीपर सहित अन्य लोगो के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र देने की एवज मे लिया जा रहा है जबरन अवैध पैसा। उक्त बातो की जानकारी मरीज के परिजनों के साथ साथ जयनगर नागरिक मंच के संयोजक राम प्रसाद राउत ने दी।
loading...
0 comments:
Post a Comment