PropellerAds

सड़क पर शौच नही करने को लेकर एसडीपीओ ने लोगों को किया जागरुक

फोटो :- बेनीपट्टी के परकौली में सड़क किनारें गंदगियों को साफ करवातीं एसडीपीओ निर्मला कुमारी व अन्य
बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के परकौली स्थित दूर्गामंदीर परिसर के समीप बेनीपट्टी एसडीपीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर सड़क किनारे शौच नही करने को लेकर लोगों को विशेष रुप से जागरुक किया. इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि आये दिन शौच के दौरान शरारती तत्वों के द्वारा शरारत किये जाने की शिकायतें आती रहती है. हमें खुले व सार्वजनिक जगहों पर शौच करने की प्रवृति में बदलाव लाने की जरुरत है. देश नई तकनीकि दौड़ में चल रहा है, वहीं दूसरी ओर हमलोग अभी भी सदियों पूर्व की तरह खुलें में सड़क के किनारे शौच कर वातावरण को प्रदुषित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने शौच के लिये सभी लोगों को अपने-अपने घर में शौचालय बनवाकर नियमित रुप से उसका उपयोग किये जाने को भी प्रेरित किया. वहीं बैठक के उपरांत एसडीपीओ ने बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर फैली गंदगियों को दमकल मशीन लगवाकर साफ सफाई करवायीं और सड़क को हमेशा साफ रखने की बात भी लोगों से कहीं. उन्होंने यह भी कहा कि यूवाओं पर देश का भविष्य निर्भर करता है. सभी सूवा अपने-अपने क्षेत्र की साफ सफाई का विशेष रुप से ख्याल रखें और सड़क पर शौच नही करने को लेकर लोगों को जागरुक करने का भी काम करें, तो निश्चित रुप से वातावरण स्वच्छ होगा और जब वातावरण स्वच्छ होगा तो संपूर्ण बेनीपट्टी प्रक्षेत्र स्वच्छ हो जायेगा. वातावरण की शुद्धता के लिये अधिक से अधिक हरे भरे पौधे लगाकर हरित बेनीपट्टी स्वच्छ बेनीपट्टी के संकल्प को पूरा करने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील भी आमजनों से कीं. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, योगी यादव, सुभाष यादव, चंद्रजीत यादव, रामबाबू यादव, विष्णुदेव यादव व गंगा यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment