मधुबनी: कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार में बिहार के बेनीपट्टी अनुमंडल अंतर्गत उड़ैन की बेटी मैथिली ठाकुर ने 88.2% वोट के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। आज का मुकाबला काफी रोमांचक रहा क्योकि बैनेट जो कि पहले भी टाइ का सामना कर चुके है। वैसे ही आज फिर बैनेट व मैथिली दोनों को 88% वोट आये। लेकिन वोट को बारीकी से गिनती किया गया जिसमें मैथिली को 88.2% वोट आये तो वही बैनेट को 88.1% वोट मिले। बता दे कि कल यानी शनिवार 8 अप्रैल को मौथिली को 89% वोट मिले थे लेकिन आज हुए मुकाबले में मैथिली को 88.2 % वोट ही मिले जो कि एक पहले के मुकाबले देखा जाये तो बहुत कम है।
वहीँ राइजिंग स्टार में आये मेहमान विधा बालन मैथिली के गायकी से खुश होकर ऑटोग्राफ माँगी। साथ ही कही की मैथिली अपने प्रतिभा से पूरे बिहार का नाम रौशन की है। ज्ञातव्य हो कि कल के तरह आज भी एक प्रतिभागी बाहर होंगे तथा टॉप 6 यानी सेमीफाइनल के लिये चयन होगा। जो अगले सप्ताह अपने गायिकी का जलवा बिखेरेंगे व फाइनल के लिये अपनी जगह पक्का करेंगे।
0 comments:
Post a Comment