फोटो :- बेनीपट्टी में अधिकारियों के साथ बैठक करते एसडीएम राजेश परिमल।
बेनीपट्टी: फरजी पेंशनधारियों को चिन्ह्ति कर संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द अनुमंडल कार्यालय में रिपोर्ट जमा करें, ताकि समय पर वैसे पेंशनधारियों पर कार्रवाई की सुनिश्चित की जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में विकास कार्यो को लेकर हुई बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम राजेश परिमल ने सोमवार को ये बातें कहीं। एसडीएम परिमल ने सभी अधिकारियों को सभी विभागों से अतिक्रमण संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश देते हुए कहा कि जब रिपोर्ट दी जायेगी, तब ही तो सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सकेगा। वहीं बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना के अपात्र लाभूक मामलों पर कार्रवाई की स्थिति में फिसड्डी होने पर बिस्फी बीडीओ को खाद्य सुरक्षा से पात्रता संबंधित कार्य को गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए अविलंब अपात्र लोगों की सूची भेजने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीएम ने अपात्र लोगों के नोटिस व नये आवेदन पत्रों की जांच के लिए ग्रामीण चौपाल लगाकर बीडीओ व एमओ को सुनवाई करने का निर्देश दिया गया। एसडीएम ने दिनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के लिए बेनीपट्टी के द्वारा प्रतिवेदन भेजने की जानकारी देते हुए हरलाखी सीओ को अविलंब प्रतिवेदन भेजने एवं बेनीपट्टी सीओ को अरेर में बिहार स्टेट पावर के लिए भूमि उपलब्ध कराने संबंधित रिपोर्ट देने का और सैरात के विभागीय वसूली के संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया। एसडीएम ने सभी बीडीओ व सीओ को मानवाधिकार, सीडब्लूजेसी, एमडब्लूजेसी व जनशिकायत संबंधित प्रतिवेदन, विभागीय कार्रवाई संबंधित प्रतिवेदन, निलाम पत्र पर कार्रवाई करने, फरजी पेंशनधारियों की पहचान सुनिश्चित कर राशि वसुली की प्रक्रिया शुरु किये जाने व नाव निबंधन हेतु जिला से प्राप्त प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों को तय समय के अंदर रिपोर्ट भेजे जाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में बिस्फी बीडीओ मनोज कुमार, मधवापुर बीडीओ शिवशंकर राय, हरलाखी बीडीओ सरोज बैठा, सीओ ललित कुमार सिंह, राकेश कुमार, उमेश नारायण पर्वत, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दशरथ प्रसाद यादव, हरिशचंद्र भगत, ललित कुमार ठाकुर समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment