फोटो :- बेनीपट्टी पीएचसी के सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक में मौजूद पीएचसी प्रभारी डा. आरके सिंह व सदस्यगण।
बेनीपट्टी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीएचसी प्रभारी प्रकोष्ठ में चिकित्सा पदाधिकारी डा० आरके सिंह की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव को पारित कर पीएचसी के मार्फत हर रोगी को बेहतर सेवा देने की प्रतिबद्धता जतायी। बैठक में सदस्यों ने जहां अस्पताल के साफ-सफाई के मुद्दे को लेकर गहन चर्चा कर सफाई पर जोर देने की बात कहीं। वहीं अस्पताल में उपलब्ध सभी संसाधनों का लाभ मरीजों को देने की बात भी कहीं गयी। बैठक में अस्पताल के साफ-सफाई, कपड़ा धुलाई, अनुबंधित चिकित्सकों के भुगतान, जेनरेटर के खर्च का भुगतान एवं एएनएम के वेतन भुगतान सहित अन्य महत्वपूर्ण विंदूओं पर पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गये। डाटा सेंटर में कागज एवं अन्य स्टेशनरी सामानों की खरीद के बिल को भुगतान करने एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक अन्य दुकान के बिल का भुगतान करने पर सदस्यों ने सर्वसम्मति से मुहर लगाई। इससे पूर्व गत बैठक में लिए गये सभी प्रस्तावों पर चर्चा कर प्रस्ताव को अमल में लाने पर पीएचसी प्रबंधन को बधाई दी गयी। पीएचसी प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाले एवं पीएचसी में उपलब्ध सभी संसाधनों का फायदा मरीजों को दिया जा रहा है। वहीं उन्होंने मरीजों को हरसंभव सरकारी सुविधायें उपलब्ध कराये जाने की भी प्रतिबद्धता जतायी। बैठक में पीएचसी के साफ-सफाई व स्वास्थ्यकर्मियों को ससमय पर पीएचसी में उपस्थिति पर विशेष रुप से चर्चा की गयी और हर हाल में पीएचसी परिसर में स्वच्छता बनाये रखने की बात भी कही गयी। बैठक में डा. शम्भू नाथ झा, योगीनाथ मिश्र उर्फ बब्लू मिश्र, हैल्थ मैनेजर राजेश रंजन, बड़ा बाबू इंद्रदेव प्रसाद कंठ समेत कई लोग भी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment