PropellerAds

मिट्टी तेल छिड़क कर महिला ने की अपनी इहलीला समाप्त

फोटो :- साहरघाट में मृतका के घर पर लगी लोगों की भीड़।
मधवापुर: साहरघाट थाना क्षेत्र के सरदारटोल में सोमवार की सुबह एक महिला के द्वारा अपने सिर पर मिट्टी तेल छिड़क कर अपनी इह लीला समाप्त करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका की पहचान साहरघाट सरदारटोल निवासी भोला दास की 21 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के रुप में की गयी। मिली जानकारी की अनुसार महिला पारिवारीक तनाव से ग्रस्त होकर सोमवार की सुबह उस समय अपने सिर में आग लगा ली, जब घर के सभी लोग खेत की ओर गये हुए थे। तेल छिड़कर आग लगाने की सूचना मिलते ही जब तक परिजन दौड़ते हुए घर पर पहुंचे, तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उधर उक्त घटना की सूचना मिलते ही साहरघाट थाना के एसएचओ प्रेमलाल पासवान के नेतृत्व में पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले ली और मामले की जांच में जूट गयी। बताया जाता है कि महिला ने स्वयं ही अपने सिर पर किरासन तेल छिड़कर आग लगा ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी। उधर खबर भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही की जा सकी है और पुलिस शब को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दी है। इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ श्री पासवान ने बताया कि मृतका के माता-पिता को सूचना दी गयी है। अब तक वे नही पहुंच सके हैं, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जाचोंपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment