PropellerAds

बेनीपट्टी प्रखंड के जरैल मध्य विद्यालय में हुआ शिक्षा समिति का गठन

बेनीपट्टी प्रखंड के परसौना पंचायत स्थित जरैल गांव के मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को शिक्षा समिति का गठन किया गया। जिसमें वीणा देवी को शिक्षा समिति का सचिव बनाया गया है.इससे पूर्व सचिव पद के लिए कुल छह उम्मीदवारों ने सचिव के पद पर दावा ठोंका था। उपरांत पर्यवेक्षक रवींद्र कुमार झा ने सभी उम्मीदवारों के बीच मतदान की प्रक्रिया के तहत चूनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया और मतदान की प्रक्रिया के तहत वीणा देवी को तीन अन्य सदस्यों के द्वारा समर्थन देकर सचिव के लिये चयन किया। शिक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अजय कुमार झा ने की। वहीं पर्यवेक्षक रवींद्र कुमार झा ने बताया कि शिक्षा समिति का पुर्नगठन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक-103 के आदेशानुसार किया गया है. जो विद्यालय के समुचित विकास व सुसंचालन करवाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। मौके पर अर्जुन पासवान, सुभाष साफी, नीतीश कुमार, प्रेमनारायण दास, शिल्पा झा, सुरेश प्रसाद, प्रदीप मंडल, शोभी पासवान समेत कई अभिभावक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment