PropellerAds

पैक्स प्रबंध समिति के सदस्यों ने दिया सामूहिक इस्तिफा

फोटो :- बेनीपट्टी कार्यालय में इस्तिफा सौपतें साहर उतरी पैक्स प्रबंध समिति के निर्वाचित सदस्यगण
बेनीपट्टी(मधुबनी): प्रखंड कार्यालय के समीप संचालित सहायक निबंधक सहयोग समितियां के कार्यालय में गुरुवार को मधवापुर प्रखंड के साहर उतरी पैक्स प्रबंध समिति के पांच सदस्यों ने सामूहिक रुप से इस्तिफा दे दिया. ये सभी सदस्य 2014 में हुये पैक्स चूनाव में बतौर पैक्स प्रबंध समिति के सदस्य पद पर निर्वाचित हुए थे, पर निर्वाचन से अब तक एक भी बैठक में पैक्स अध्यक्षों के द्वारा इन सदस्यों को बैठक में नही बूलाया गया, जिससे ये सभी सदस्य आका्रेशित होकर इस्तिफा देने को विवश हो गये. सदस्यों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के द्वारा आज तक एक भी बैठक में हम सभी सदस्यों को शामिल होने की सूचना नही दी गयी और गुपचूप तरीके से बैठक की कागजी खानापूरी कर सहकारी समिति की योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में हम सभी को अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य नही होता. लिहाजा हत सबने सामूहिक रुप से त्याग पत्र कार्यालय को सौप दिया है. वैसे भी समिति के प्रावधान के अनुसार तीन से अधिक बैठक में शामिल नही होने पर शामिल नही होनेवाले सदस्यों की सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाती है, तो फिर पद पर बने रहने का कोई मतलब नही होता. इस्तिफा देनेवालों में हरेकृष्ण बेयार, इंदू देवी, विरंची राम व भिखारी साह समेत अन्य भी शामिल हैं. सभी सदस्यों ने कार्यालय के प्रधान सहायक राकेश कुमार को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है. बता दें कि 10 सदस्यीय प्रबंध समिति में अध्यक्ष के अलावे शेष सदस्यों में पांच को त्याग पत्र देने से खासकर साहर उतरी पैक्स में प्रबंध समिति की वैधानिकता अब सवालों के घेरे में होगी. इस बाबत प्रधान सहायक श्री कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों के द्वारा दिये गये त्याग पत्र को अग्रेतर कार्रवाई के लिये संबंधित अधिकारी के पास उपलब्ध करा दिये जायेंगे.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment