PropellerAds

सलहा में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

फोटो :- बेनीपट्टी के सलहा में मैच का उद्घाटन करते अतिथि 
बेनीपट्टी(मधुबनी): प्रखंड क्षेत्र के सलहा में आइबीसी सलहा के तत्वाधान में बाबा टी ट्वैंटी क्रिकेट कप 2017 का उद्घाटन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी सलहा पंचायत के मुखिया गुलाब ठाकुर और मधवापुर प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के मुखिया देवेंद्र यादव ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस दौरान मुखिया श्री यादव ने कहा कि क्रिकेट स्वच्छ प्रतिस्पर्द्धाओं का एक बेहतर खेल के रुप में जाना जाता है. इस खेल में अनुशासनिक तरीके से स्वच्छ प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ता है. क्रिकेट समेत अन्य खेल यूवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत साबित होता है और इससे यूवा सकारात्मक सीख लेकर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करने में सफलता हासिल कर सकते हैं. वहीं सलहा मुखिया श्री ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट से यूवाओं को संघर्ष के बल पर आगे बढने की प्रेरणा मिलती है. खेल को राज्य स्तर पर बढ़ावा देने की आवश्यकता है. बता दें कि 14 से चलनेवाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही है. लीग चरण के बेहतर प्रदर्शन करनेवाली दो टीमें फाइनल मूकाबले के लिए अपना स्थान पक्का कर पायेगी और लीग मूकाबले में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली दो टीमें पहली अप्रैल को फाइनल मूकाबले में एक दूसरे से भिडे़गी. पहले दिन का खेल पहिपुरा बनाम चानपुरा के बीच खेला गया. जिसमें पहिपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया. खेल प्रारंभ होने से पूर्व अतिथि सह मुखिया श्री यादव ने एक गेंद खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की. जबकि गेंदबाजी सलहा मुखिया श्री ठाकुर ने की. मौके पर मौजूद दोनों टीम पहिपुरा व चानपुरा के कप्तान क्रमशः सुरेंद्र कुमार व पप्पू कुमार ने खेल को खेल की भावना से खेले जाने की बात कहते हुए सरकार द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता पर जोड़ दिया. कमेंटेटर की भूमिका राकेश व विनय ने संभाली, वहीं स्कोरर की भूमिका का निर्वहन राकेश कुमार ने किया. जबकि मैदान पर एंपायर की भूमिका श्याम सुंदर मुखिया व पुरुषोतम कुमार ने बखुबी निभायी. मौके पर उपमुखिया केवल ठाकुर, सरपंच अशर्फी साह, समाजसेवी रामनरेश यादव, रामसुदंर यादव, गणेश यादव, डाइटिशियन वरुण कुमार, राकेश कुमार, नीतीश कुमार, आलोक कुमार, रामसागर व राजेश कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.   
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment