बेनीपट्टी(मधुबनी): स्थानीय अंचल के अरेड़ थाना क्षेत्र के ढंगा पश्चिमीटोल में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे आग लगने से दो घर जल जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे ढ़ंगा गांव निवासी राम दिहल यादव और मोहन यादव के घर में अचानक आग लग गयी. आग का धूआं देखते ही लोगों ने जारे-जोर से चिल्लाना शुरु किया, पर जब तक आस-पास के लोग दौड़कर आते और आग पर काबू पाते, तब तक घर में रखा अनाज, कपड़ा, जेवरात, फर्नीचर और एस्वेटस समेत सभी सामान जलकर खाक हो गया. काफी मशक्कत के उपरांत ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. बताते चलें कि रामदिहल यादव की पुत्री की शादी इसी महीने होनेवाली थी, जिसकी तैयारी को लेकर गहने जेवर और कपड़े आदि की खरीददारी कर ली गयी थी, पर अगलगी की घटना में सब कुछ स्वाहा हो गया. वहीं अगलगी की घटना में तकरीबन चार लाख मूल्य के सामान की क्षति होने की बात गृहस्वामियों के द्वारा बतायी जा रही है. खाना बनाने के दौरान आग से निकली चिनगारी से आग लगने की बात बतायी जा रही है. उधर स्थानीय मुखिया पुष्पा देवी और पंसस पूजा कुमारी ने भी इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए अंचल प्रशासन से पिडीत परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता देने का आग्रह किया है. इस बाबत पूछे जाने पर बेनीपट्टी सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा जायेगा और पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment