फोटो :- बेनीपट्टी में परचा पोस्टर लगाकर सम्मेलन की तैयारी करते एमएसयू के सदस्यगण
बेनीपट्टी(मधुबनी): मिथला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा 22 अप्रैल को बेनीपट्टी के डा. नीलांबर चौधरी महाविद्यालय परिसर में अनुमंडल स्तरीय छात्र सम्मेलन का विशाल आयोजन किया जायेगा. जिसमें बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी प्रखंडों से हजारों छात्रों को जूटने की संभावना व्यक्त की जा रही है. कई सदस्यों ने बताया कि यह महासम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगी. इसके लिये यूनियन के सदस्यों के द्वारा यूद्ध स्तर पर तैयारी तेज हो चली है. बता दें कि इस प्रकार का छात्र सम्मेलन पहली बार हो रहा है. जिसको लेकर छात्रों में विशेष रुप से दिलचस्पी देखी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सम्मेलन में समाजसेवियों, साहित्यकारों, कलाकारों व खिलाड़ियों समेत समाज के लिये बेहतर करनेवाले पुरस्कृत भी किये जायेंगे. वहीं सम्मेलन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता विदेश्वर नाथ झा विकास ने बताया कि छात्र सम्मेलन का मुख्य उद्धेश्य यूवा नौजवान छात्रों को अपने हक और अधिकार के लिये संघर्ष करने हेतु एकजूट करना है. देश की सबसे बड़ी शक्ति छात्र शक्ति मानी जाती है, पर छात्र और क्षेत्र विरोधी आक्रांतायें व अवांक्षित राजनीतिक हस्तक्षेप ने फूट डालो और राज करो पद्धति से देश को दिशा व दशा देनेवाले छात्र व यूवाओं को अलग-अलग विचार धाराओं में बांटने का काम किया है. जिसका परिणाम है कि हमलोग अपने मूल अधिकारों के लिये लड़ना भी भूल गये हैं. छात्रों में एकजूटता का अभाव के कारण हमलोग सरकारी विद्यालयों से लेकर विश्वविद्यालयों तक के लूट खसोट का गवाह बनकर रह जाते हैं. इन सबके खिलाफ चाहकर भी कुछ नही कर पाते हैं. जब तक हमलोग छात्र व क्षेत्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ बदलाव के लिए आवाज बूलंद करने का काम नही करेंगे, तब तक हमलोगों को हमारे अधिकारों से वंचित रखने का प्रयास किया जाता रहेगा. साथ ही यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चून्नू व प्रखंड सचिव मिंटल चंचल ने सभी यूवा नौजवान छात्रों को विशाल छात्र यम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया है.
0 comments:
Post a Comment