मधवापुर(मधुबनी): प्रखंड क्षेत्र के तरैया पंचायत के पतार गांव में ग्रामीणों ने डीलर के द्वारा सरकारी योजनाओं के अनाज का कालाबाजारी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार पतार गांव निवासी डीलर रामकिशोर यादव को सरकारी योजनाओं के अनाज की कालाबाजारी करते गुरुवार की देर शाम रंगे हाथों धर दबोचा और अनाज खरीदने पहुंचे सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के बलसा गांव निवासी पवन मंडल को अनाज खरीदकर ले जो हुए पकड़ लिया. ग्रामीणों ने कालाबाजारी मामले को लेकर जमकर हो हंगामा किया. तत्पश्चात ग्रामीणों ने साहरघाट थाना को सूचना दी. सूचना मिलने पर जब तक साहरघाट थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच पाती, तब तक कालाबाजारी का चावल खरीकर ले जानेवाले आरोपी पवन निकल भागने में सफल रहे, लेकिन बाइक पर लादकर ले जा रहे एक क्विंटल चावल समेत बाइक को पुलिस जब्त कर थाने ले आयी. स्प्लेंडर बाइक जिसका पंजियन नंबर बीआर 06 क्यू 1588 पर चावल लादकर डीलर के घर से अपने गांव की ओर ले जाने के दौरान डीलर के घर के समीप से पकडे़ गये. वहीं ग्रामीण संजय यादव, सुभाष यादव, रामलला यादव, लक्ष्मण प्रसाद, मंगल पासवान, रामवृक्ष पासवान, कमल पासवान, अरुण यादव, सुनील यादव, केशव ठाकुर, सुरेश राम, महेंद्र यादव व विनय यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि फरवरी से अब तक हमलोगों को न तो अनाज ही मिला है, न ही किरासन तेल ही मिल सका है और आये दिन बाइक के जरिये डीलर अनाज का कालाबाजारी कर रहे हैं. ग्रामीण इनके द्वारा अनाजों की कालाबाजारी को कई महीनों से देख रहे थे, जिसे आज रंगे हाथ पकड़ा गया. वहीं आरोपी डीलर श्री यादव ने बताया कि सारे आरोप आपसी रंजीश के कारण लगाया गया है. जबकि साहरघाट थाना के एसएचओ प्रेमलाल पासवान से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को गोदाम व मामले की जांच और सत्यापन के लिये भेजा गया है. रिर्पोट मिलते ही संबंधित डीलर पर उचित कार्रवाई की जायेगी. हालांकि सूत्रों ने यह भी बताया कि एमओ के द्वारा गोदाम का सत्यापन किया जा चुका है, जिसमें व्यापक पैमाने पर अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. हालांकि इस मामले को लेकर प्रभारी एमओ दीपक कुमार से भी संपर्क साधने का भी प्रयास किया गया, पर संपर्क स्थापित नही होने के कारण उनका पक्ष नही प्राप्त हो सका.
डीलर के द्वारा अनाज का कालाबाजारी करते ग्रामीणों ने पकड़कर किया विरोध व्यक्त
मधवापुर(मधुबनी): प्रखंड क्षेत्र के तरैया पंचायत के पतार गांव में ग्रामीणों ने डीलर के द्वारा सरकारी योजनाओं के अनाज का कालाबाजारी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार पतार गांव निवासी डीलर रामकिशोर यादव को सरकारी योजनाओं के अनाज की कालाबाजारी करते गुरुवार की देर शाम रंगे हाथों धर दबोचा और अनाज खरीदने पहुंचे सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के बलसा गांव निवासी पवन मंडल को अनाज खरीदकर ले जो हुए पकड़ लिया. ग्रामीणों ने कालाबाजारी मामले को लेकर जमकर हो हंगामा किया. तत्पश्चात ग्रामीणों ने साहरघाट थाना को सूचना दी. सूचना मिलने पर जब तक साहरघाट थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच पाती, तब तक कालाबाजारी का चावल खरीकर ले जानेवाले आरोपी पवन निकल भागने में सफल रहे, लेकिन बाइक पर लादकर ले जा रहे एक क्विंटल चावल समेत बाइक को पुलिस जब्त कर थाने ले आयी. स्प्लेंडर बाइक जिसका पंजियन नंबर बीआर 06 क्यू 1588 पर चावल लादकर डीलर के घर से अपने गांव की ओर ले जाने के दौरान डीलर के घर के समीप से पकडे़ गये. वहीं ग्रामीण संजय यादव, सुभाष यादव, रामलला यादव, लक्ष्मण प्रसाद, मंगल पासवान, रामवृक्ष पासवान, कमल पासवान, अरुण यादव, सुनील यादव, केशव ठाकुर, सुरेश राम, महेंद्र यादव व विनय यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि फरवरी से अब तक हमलोगों को न तो अनाज ही मिला है, न ही किरासन तेल ही मिल सका है और आये दिन बाइक के जरिये डीलर अनाज का कालाबाजारी कर रहे हैं. ग्रामीण इनके द्वारा अनाजों की कालाबाजारी को कई महीनों से देख रहे थे, जिसे आज रंगे हाथ पकड़ा गया. वहीं आरोपी डीलर श्री यादव ने बताया कि सारे आरोप आपसी रंजीश के कारण लगाया गया है. जबकि साहरघाट थाना के एसएचओ प्रेमलाल पासवान से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को गोदाम व मामले की जांच और सत्यापन के लिये भेजा गया है. रिर्पोट मिलते ही संबंधित डीलर पर उचित कार्रवाई की जायेगी. हालांकि सूत्रों ने यह भी बताया कि एमओ के द्वारा गोदाम का सत्यापन किया जा चुका है, जिसमें व्यापक पैमाने पर अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. हालांकि इस मामले को लेकर प्रभारी एमओ दीपक कुमार से भी संपर्क साधने का भी प्रयास किया गया, पर संपर्क स्थापित नही होने के कारण उनका पक्ष नही प्राप्त हो सका.
0 comments:
Post a Comment