PropellerAds

बाइक व 112 बोतल शराब के साथ कारोबारी धराया

हरलाखी(मधुबनी): हरलाखी थाना पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 112 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। करूणा विशौल गांव में वाहन जांच अभियान चलाकर उक्त युवक को बाइक सहित 112 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के ही सोहपुर गांव निवासी ललन राम के 25 वर्षीय पुत्र संतोष राम के रुप में की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की गश्ती के दौरान वाहन चे¨कग होते देख युवक बाइक को घुमाकर भागने लगा। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने एक सिपाही के साथ दूसरे बाइक से युवक का पीछा करते हुए विशौल गांव के कनटाही पोखर के पास से बाइक व शराब के साथ कारोबारी को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष के बयान पर थाना में युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शराब के साथ गिरफ्तार युवक को न्यायिक प्रक्रिया हेतु मधुबनी कारागार भेज दिया गया है।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment