फोटो :- बेनीपट्टी के मलहामोड़ के समीप शव का जायजा लेते एसएचओ हरेराम साह व घटना स्थल पर शव को देखने को उमड़ी भीड़
बेनीपट्टी(मधुबनी): मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल में बीते दिन एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. ठीक उसी तरह फिर से बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मलहामोड़ स्थित महाराजी बांध के समीप सोमवार की सुबह एक अज्ञात यूवक की गला रेतकर शव को लावारिश अवस्था में फेंके जाने का मामला उजागर हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार शव चिमनी व महाराजी बांध के बीच चौर में फेंका मिला. जहां लावारिश अवस्था में एक यूवक का शव बरामद हुआ. मृतक की गला रेतकर हत्या की गयी थी और पेट के आस-पास दो से तीन जगहों पर चाकू से गोदे जाने के भी निशान पाये गये हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार हत्यारों ने पूरी तरह निर्ममता के साथ यूवक को चाकू से गोद कर और गला रेतकर हत्या की है. स्थानीय लोगों के द्वारा मिली सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ हरेराम साह के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया और घटना की जांच में जूट गयी. मृत यूवक की पहचान खबर प्रेषण तक नही की जा सकी है, पर मृतक की उम्र तकरीबन 32 वर्ष बतायी जा रही है. मृत यूवक पैंट व चेक शर्ट पहने हुये था. मृतक का शर्ट व पैंट खून से सना हुआ था. पुलिस ने घटना स्थल से एक जोड़ी चप्पल व एक लाल रंग के चेक किस्म का गमछा भी बरामद की है. मृतक की तलाशी ली गयी पर उसकी जेब से कोई सामान नही निकला. फिलहाल पुलिस ने शव को थाने लाकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. उधर शव के मिलने की खबर आम होते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी और विभिन्न तरह की चर्चायें लोगों के द्वारा किया जाने लगा है. घटना स्थल पर जूटी भीड़ के द्वारा मृत यूवक की गमछा व चप्पल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने उक्त गमछे व चप्पल को भी जब्त कर थाने ले आयी. इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ श्री साह ने बताया कि मृत यूवक की पहचान नही हो पायी है, दफादार मो. अब्दुल बारी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. जांचोंपरांत ही कुछ बताया जा सकता है.
बेनीपट्टी(मधुबनी): मधुबनी जिला के बेनीपट्टी अनुमंडल में बीते दिन एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. ठीक उसी तरह फिर से बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मलहामोड़ स्थित महाराजी बांध के समीप सोमवार की सुबह एक अज्ञात यूवक की गला रेतकर शव को लावारिश अवस्था में फेंके जाने का मामला उजागर हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार शव चिमनी व महाराजी बांध के बीच चौर में फेंका मिला. जहां लावारिश अवस्था में एक यूवक का शव बरामद हुआ. मृतक की गला रेतकर हत्या की गयी थी और पेट के आस-पास दो से तीन जगहों पर चाकू से गोदे जाने के भी निशान पाये गये हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार हत्यारों ने पूरी तरह निर्ममता के साथ यूवक को चाकू से गोद कर और गला रेतकर हत्या की है. स्थानीय लोगों के द्वारा मिली सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ हरेराम साह के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया और घटना की जांच में जूट गयी. मृत यूवक की पहचान खबर प्रेषण तक नही की जा सकी है, पर मृतक की उम्र तकरीबन 32 वर्ष बतायी जा रही है. मृत यूवक पैंट व चेक शर्ट पहने हुये था. मृतक का शर्ट व पैंट खून से सना हुआ था. पुलिस ने घटना स्थल से एक जोड़ी चप्पल व एक लाल रंग के चेक किस्म का गमछा भी बरामद की है. मृतक की तलाशी ली गयी पर उसकी जेब से कोई सामान नही निकला. फिलहाल पुलिस ने शव को थाने लाकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. उधर शव के मिलने की खबर आम होते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी और विभिन्न तरह की चर्चायें लोगों के द्वारा किया जाने लगा है. घटना स्थल पर जूटी भीड़ के द्वारा मृत यूवक की गमछा व चप्पल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने उक्त गमछे व चप्पल को भी जब्त कर थाने ले आयी. इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ श्री साह ने बताया कि मृत यूवक की पहचान नही हो पायी है, दफादार मो. अब्दुल बारी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. जांचोंपरांत ही कुछ बताया जा सकता है.
0 comments:
Post a Comment