हरलाखी(मधुबनी): शराबबंदी के इतने दिन बीतने के बाद भी शराब कारोबारी को तनिक भी भय नहीं होती है। जेल में जाना और वापस आना जैसे एक खेल बन गया है। कारोबारी अगर गिरफ्तार होता है तो जेल जाता है और फिर जेल से आने के बाद दुबारा धंधा शुरू कर देता है। जिससे यह साफ झलकता है कि कारोबारियों पर शराबबंदी का कोई असर ही नहीं दिख रहा है। मामला मधुबनी जिला के हरलाखी थाना कि है, जहाँ हरलाखी पुलिस ने 34 बोतल नेपाली शौफी शराब के साथ कमला नहर के पास एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कौआहा मुसहरी टोल निवासी उपेंद्र सदा के रूप मे हुई है। वहीँ हरलाखी थाना के एसआई सिताराम साह ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कारोबारी उपेंद्र परोसी देश नेपाल से शराब लेकर कमला नहर के रास्ते उमगांव कि ओर आ रहा था। जहाँ पहले से पुलिस मौजूद थी और कार्रवाई करते हुए शराब सहित कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक प्रक्रिया हेतु मधुबनी कारागार भेज दिया गया है। बतादे कि उक्त शराब कारोबारी पहले भी शराब के मामले मे जेल जा चूका है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment