दरभंगा: सेभ लाइफ फाउंडेशन द्वारा सिंहवाड़ा के भपुरा में अनेकता में एकता कॉन्फ्रेंस तथा ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे समाज के प्रतिष्टित व आमजनों को सुनने का मौक़ा मिलेगा। जिसमें राष्ट्रीय व राजकीय स्टार के हस्ताक्षरों को आमंत्रित किया जा रहा है। वर्तमान समय में राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारे की नीव को और मजबूत करने के लिए साहित्यकारों का योगदान प्रासंगिक है। गौरतलब है की इसके बैनर के तहत समय-समय पर सामजिक जागरूकता, स्वास्थ क्षेत्रो सहित अनेक सामाजिक कार्यो में भाग लेने का कार्यक्रम चलाया जाता रहा है। संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ के बिच आगामी कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह का माहौल देखा गया है। इंजिनियर शाह ए अबु शईद के मुताबिक इस मौके पर आमंत्रित अतिथियों का भरपूर सम्मान किया जाएगा तथा उनके योगदान के लिए संस्था द्वारा सम्मानित किये जाने का फैसला लिया गया। खाश बात यह है की कलकता स्थित नौजवान कमिटी भपुरा व अफजल परवेज कासमी मुम्बई (सामाजिक कार्यकर्त्ता) ने संभावित कार्यक्रम को अपना नैतिक समर्थन देने कि घोषणा की है। इस कार्यक्रम को लेकर भपुरा दरभंगा में एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता इंजिनियर शाह ए अबु शईद ने किया। बैठक में आले हसन, जमाल अखतर रोमी, जिला परिसद सदस्य डॉ परवेज़ बारी, नाहिद मुस्ताक हाजी नसीम अखतर मौलाना ए कदीर, हसन रेजा राइन, माशूक़ अंसारी, के परवेज, ए जब्बार राइन हाजी नदीम अंसारी, इसरासिल साह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्था के सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाये दी। वहीँ इंजिनियर शाह ए अबु शईद ने बताया कि जल्द ही दिनांक की घोषणा की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment