बाबूबरही(मधुबनी): बाबूबरही में शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर गुरुवार
देर शाम लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया। टीम से धक्का-मुक्की की गई। घटना बरुआर गांव की है। इस मामले में मधुबनी के उत्पाद अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने एफआईआर दर्ज कराई है।
मुखिया सुशीला देवी के पति रामकृपााल सहनी, मधुबनी कोर्ट के पूर्व स्पेशल पीपी रामविलास सहनी समेत दो दर्जन अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उत्पाद अवर
निरीक्षक ने पुलिस को बताया कि सात सदस्यीय दल बरुआर में मनोज सहनी के घर शाम सात बजे छापेमारी करने गई थी। विभाग को वहां शराब बनाकर बेचने की सूचना मिली थी। मनोज के घर जलते
चूल्हे के पास से करीब 6 लीटर शराब मिली।
शराब पीते रामकृपाल को रंगेहाथ पकड़ा। उसे लेकर आंगन से सड़क पर टीम जैसे ही आई, मनोज सहनी, गुड्डू सहनी, रामविलास सहनी सहित 20-25 महिला-पुरुषों ने
चारों तरफ से घेर लिया। लाठी -डंडे से लैस लोगों ने गाली
-गलौज करते हुए ईंट- पत्थर से हमला किया। जबरन रामकृपाल को छुड़ा लिया। धौंस जमाते हुए रामविलास ने खुद को पूर्व स्पेशल पीपी बताया। मधुबनी न्यायालय में सबों को देख लेने की धमकी दी। सभी ने
धक्का-मुक्की करते हुए टीम को खदेड़ दिया। सरकारी काम में बाधा पहुंचाया
गया। हालांकि, मुखिया पति रामकृपाल ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम
ग्रामीणों को परेशान करने के लिए छापा
मारती है। पूर्व स्पेशल पीपी रामविलास ने बताया कि उत्पाद टीम के सारे आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं। बाबूबरही थानाध्यक्ष आईडी दास ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही
है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment