बासोपट्टी(मधुबनी): बासोपट्टी में नवनिर्मित प्रखंड सह आवासीय कार्यालय भवन निर्माण की अनियमितता की जांच हुयी। बासोपट्टी में 13 करोड़ की लागत से बन रहे प्रखंड सह
अंचल कार्यालय व आवासीय क्वाटर भवन की जांच जिले से गठित तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को की। टीम में जयनगर एसडीओ राघवेन्द्र सिंह, एल ईओ के कार्यपालक
अभियन्ता हरीकर साह सहित अन्य पदाधिकारी थे। बासोपट्टी में 13 करोड़ के लागत से
बन रहे प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय क्वाटर भवन की जाँच जिले से गठित तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को की। टीम में जयनगर एसडीओ राघवेन्द्र सिंह, एल ई ओ के कार्यपालक अभियन्ता हरी शकर साह सहित अन्य पदाधिकारी थे। एसडीओ ने भवन के सभी कमरो व ऊपरी तले, ईंट प्लास्टर की बारीकी से जाँच
किये।भवन निर्माण में कथित अनियमितता की शिकायत लोक निवारण पदाधिकारी में कृष्ण कुमार द्वारा किये जाने पर डीएम दौरा गठित जांच टीम ने स्थल जांच करने पहुँचे थे।भवन जांच करने के बाद एसडीओ ने
कार्यालय का निरीक्षण भी किया।मनरेगा में पीओ सहित कई कर्मी गायब पाये
गए।प्रखंड व अंचल की भी जांच उन्होंने की। वे जांच रिपोर्ट लोक निवारण
पदाधिकारी मधुबनी को सौपेंगे।
Home / ताजा खबर /
बासोपट्टी /
मधुबनी
/ बासोपट्टी प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण की अनियमितता की हुयी जाँच
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment