बाबूबरही(मधुबनी): बाबूबरही मुस्लिम टोल स्थित प्राथमिक मकतब की शिक्षा समिति की बैठक में गुरुवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। समिति के सचिव के चुनाव को लेकर झड़प की खबर है। मामले में एक पक्ष की ओर से एफआईआर
दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जख्मियों में मो.
जियाउल, अब्दुल रहमान, मो. यूसुफ, जरीना खातून, मो. अंसारुल, मो. भुल्ला व अन्य शामिल हैं। इनकी
ओर से केस दर्ज कराया गया है। जियाउल ने आवेदन
में बताया है कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में समिति के चयन को
लेकर बैठक पहले से निर्धारित
थी। हालांकि, पुलिस नहीं थी। बीडीओ ने पर्यवेक्षक तैनात किया था। समिति का
चुनाव हो ही रहा था कि मकतब के हेडमास्टर (महिला) कमरे से बाहर निकली। उनके विरोध में
खड़े लोगों ने बाहर से कमरे को बंद कर दिया। हेडमास्टर
एक आरोपित मो. मुस्तकीम की पत्नी है। जियाउल ने बताया है कि हेडमास्टर ने ही उसे बुलाया। उनके साथ मो. इजहारुल हक, मो. अनवर, मो. मकबूल, मो. अकबर थे। सभी
लाठी- डंडे से लैस होकर आये और घटना को अंजाम दिया। हालांकि आरोपित मो. इजहारुल पूर्व प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि वे घटनास्थल पर नहीं थे। उन्हें जानकारी मिली कि सर्वसम्मति से
सचिव का चुनाव होने के बाद लोग शोर-शराबा करने
लगे। थानाध्यक्ष आईडी दास ने बताया कि पुलिस जांच कर रही
है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment