PropellerAds

सीमा पर शांति बनाए रखने की अपील

मधुबनी: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र के हरलाखी थाना पुलिस व एसएसबी के साथ नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत भड़रिया थाना परिसर में एक अहम बैठक की गई। नेपाली थाना में भड़रिया थानाध्यक्ष शत्रुधन राउत की अध्यक्षता में हरलाखी थानाध्यक्ष संजय कुमाऱ, हरिणे एसएसबी कैंप के एएसआई सुबोध कुमार सहित कई पुलिस अधिकारियों व सशस्त्र बल के साथ बैठक में चुनाव को लेकर सीमा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। नेपाली पुलिस अधिकारियों ने कहा की नेपाल में 13 14 अप्रैल को पंचायत चुनाव होनी है। जिसको लेकर निश्चित तिथि वरीय अधिकारीयों द्वारा घोषित की जाएगी। चुनाव के समय भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीमावर्ती बिहार पुलिस थाना व एसएसबी जवानों की सहयोग की आवश्यकता नेपाल पुलिस को है। बैठक को संबोधित करते हुए हरलाखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि चुनाव के दिन भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाएगी। इसके अलावा यातायात व आवागमन मार्गों पर भी कड़ी निगरानी की जाएगी। ताकि पड़ोसी देश नेपाल में पंचायत चुनाव में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। वहीं बैठक में नेपाल पुलिस ने सभी अधिकारीयों से अपील करते हुए कहा की वरीय नेपाल पुलिस के आदेशानुसार चुनाव संपन्न होने तक दोनों देशों के सभी अधिकारियों के साथ समन्यय बनाकर सघन जांच अभियान व गश्ती तेज कर कड़ी चौकसी बढ़ाने की बात कही गई। हरलाखी थानाध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सहमति जताते हुए कहा की वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देशानुसार नेपाल में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर लोकतंत्र निर्माण में भारतीय पुलिस द्वारा पूरी मदद की जाएगी। मौके पर नेपाल धनौजी बीओपी इंचार्ज जयंत केशी, ठाढ़ी बीओपी इंचार्ज लोकनाथ देवकोटा, धनौजी चौकी प्रधान कुमार खड़का सहित दोनों देशों के कई पुलिस अधिकारी व सैन्य बल मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment