PropellerAds

नही रहे स्वतंत्रता सेनानी अनंत झा

बेनीपट्टी: प्रखंड क्षेत्र के नवटोली गांव निवासी 89 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी सह समाजसेवी अनंत झा का निधन उनके पैतृक आवास पर सोमवार की देर रात हो गयी. वे अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. बता दें कि 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद सूरज बाबू तथा डा. वैद्यनाथ झा के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिये थे. वे आजादी के बाद खादी और स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार प्रसार के लिए जीवन पर्यंन्त आंदोलन करते रहे. साथ ही समाज में दहेज विरोधी अभियान के लिये वे लोगों को जागरुक करते रहे. उनके निधन पर जदयू नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, स्थानीय मुखिया रानी देवी, सरपंच कांति झा, गोविंद झा दादा, विनय कुमार झा, अरुण कुमार, प्रमोद पूर्वे, नारायण जी झा, आदित्य झा, अवधेश झा व ब्रजेश झा सहित अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment