बेनीपट्टी: प्रखंड के मनपौर पंचायत के रामसागर यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर गांव के सार्वजनिक स्थल ब्रह्मस्थान की जमीन को अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाने की शिकायत कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. बताया कि मनपौर मौजा के खाता संख्या-332 व खेसरा-3454 (पुराना) ,खाता संख्या-1967 एवं खेसरा संख्या-5141 (नया) किस्म पोखरा एवं खेसरा-3447 पुराना सरकारी सड़क-रकवा 3 कठ्ठा दस धूर जमीन में ब्रह्मस्थान है. जिस जमीन पर विविध वाद संख्या-109/12/13 न्यायालय समाहर्ता मधुबनी के द्वारा आदेश पारित हो चुका है. जिसमें उक्त खेसरा को सरकारी जमीन माना गया है, पर उक्त भूमि पर गांव के ही महादेव यादव ने जबरन मिट्टी जमा कर फूस का घर बना रहा है. जो समाहर्ता के आदेश का उल्लंघन है. रामसागर यादव ने एसडीएम से उक्त भूमि संबंधी सभी कागजात का अवलोकन कर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने बताया कि आवेदन को सीओ, बेनीपट्टी के पास जांच कर कार्रवाई करने के लिए भेज दिया गया है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment