बेनीपट्टी: किसी भी मद की पेंशन योजना की राशि लाभुकों को नहीं मिलने पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर अविलंब पेंशन की राशि लाभुकों के खाते में डलवाने की मांग की है. जदयू अध्यक्ष श्री सिंह ने एसडीएम को बताया है कि अभी तक अधिकांश लाभुकों के खाते में पेंशन मद की राशि नहीं जमा हो पायी है. लाभुक रोजाना बैंकों का चक्कर काटने का विवश है. वहीं संबंधित पदाधिकारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, निःशक्ता पेंशन के लाभुकों को राशि अब तक नहीं मिल पायी है. वहीं प्रखंड अध्यक्ष ने एसडीएम से आगामी 15 दिनों के अंदर लाभुको के खाते में राशि नहीं मिलने पर आंदोलन करने की बात कहीं है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment