PropellerAds

काला बिल्ला लगाकर आइटी सहायकों ने किया काम

काला बिल्ला लगाकर काम करते आईटी सहायक
मधुबनी: बिहार आइटी सेवा संघ के आह्वान पर अनुमंडल प्रक्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत सभी आइटी सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध व्यक्त किया. जानकारी के अनुसार सभी आइटी सहायक अपने घोषित कार्यक्रम के तहत 12 अप्रैल से ही काला बिल्ला लगाकर अपने कार्य का निष्पादन कर रहे हैं. बता दें कि जिले के सभी प्रखंडों व अनुमंडलों में आईटी सहायको ने काला बिल्ला लगाकर ही काम किया. जिला समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय, सहित प्रखंड कार्यालयों, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य विभागों में दक्षतापूर्वक कार्य को संपादित करते हुए बिहार लोक सेवाओं का अधिकार, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम सहित आइटी से संबंधित सभी कार्यों का कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण के निमित प्रखंड सूचना प्रौदयोगिकी सहायक छह वर्षों से नियुक्त हैं. इन कार्यों के संपादन में अधिकांश पदों पर बीटेक व एमटेक योग्यताधारी कार्यरत हैं, पर इन सभी को सम्मानजन मानदेय नही मिलने से आक्रोशित सहायक इन दिनों काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बाबत संघ के जिला अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि सेवा नियमित करते हुए 9300-34800 वेतनमान दिया जाने, अनुकूल पदनाम में परिवर्तन करने व न्यूनतम 40 हजार रुपये वेतन देने सहित अन्य मांगों को लेकर हमलोग सरकार का विरोध कर रहे हैं और अगर सरकार इतने पर नही मानी तो 24 अप्रैल को हमलोग सामूहिक अवकाश पर रहते हुए मिशन कार्यालय का घेराव करेंगे. सरकार हमसे सभी महत्वपूर्ण कार्य लेती है, पर हमें न तो सम्मानजन वेतन ही मिलता है न ही हमारे पदनाम में परिवर्तन ही किया जा रहा है. जबकि हमसे प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के समकक्ष काम लिया जाता है. वहीं काला बिल्ला लगाकर विरोध व्यक्त करनेवालों में अध्यक्ष महेश कुमार, सचिव अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, रंजन कुमार, प्रशांत कुमार झा, अजय कुमार, देवचंद्र व्यास व समस्त आइटी सहायक शामिल हैं.  
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment