बेनीपट्टी: बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रुप से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने बेनीपट्टी थाना में मो. अकरम व मो. वसीम को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में वादी ने बताया है कि उनकी लड़की घर से दुकान आ रही थी. इसी क्रम में नामजद आरोपियों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. इसी क्रम में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
सर ये न्यूज़ 11 तारीख का है और आप 12 को प्रेस कर रहे है
ReplyDelete