PropellerAds

अभिभावक और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से बच्चें बन सकते हैं मेघावी : मुसाफिर

फोटो :- बेनीपट्टी के बीएन पब्लिक स्कूल में आयोजित शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में मौजूद शिक्षक व अभिभावकगण
 बेनीपट्टी: प्रखंड मुख्यालय के भगवतीमोड़ स्थित कछड़ा बेतौना चौक के समीप संचालित बीएन पब्लिक स्कूल के सभागार में स्कूल के निदेशक वैद्यनाथ झा की अध्यक्षता में अभिभावक व शिक्षकों की संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अवकाश प्राप्त शिक मुसाफिर सिंह ने कहा कि अभिभावक और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से ही हमारे बच्चें मेघावी बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि 1 सौ शिक्षक के बराबर एक जागरुक अभिभावक होते हैं, जो अपने बच्चों के पठन पाठन को लेकर बेहत उत्साहित रहते हैं और अपने बच्चों में संस्कार देकर अध्य्यन के प्रति प्रेरित करने का काम करते हैं. वहीं मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद सेंट्रल स्कूल भारत सरकार के पूर्व प्राचार्य रुपनारायण झा ने कहा कि शिक्षक और अभिभावकों का अन्योन्याश्रय संबंध होते हैं. आज के बच्चें ही कल के भविष्य हैं. अभिभावकों का भी अहम कर्तव्य बनता है कि वे अपने बच्चों को विद्या अर्जन के प्रति विशेष रुप से अभिरुची विकसित करें, ताकि शिक्षक उनके जिज्ञासु मस्तिष्क पटल पर लक्ष्य निर्धारित कर सकें. इस दौरान विशिष्ठ अतिथि के रुप में मौजूद डा. नीलांबर चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. भवानंद झा ने कहा कि अभिभावकों की जागरुकता और शिक्षकों की कर्मठता से ही हमारे बच्चों में अनुशासन का बेहतर समन्वयन हो सकता है और बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक पैदा किया जा सकता है. जबकि अध्यक्षता करते हुए संस्था के निदेशक श्री झा ने शिक्षण कार्य, अनुशासन, कंप्यूटर शिक्षा, नैतिक शिक्षा, खेल, योग और व्यायाम विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि इन दिनों आधुनिक परिवेश में तकनीकि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान से भी अलंकृत किये जाने की आवश्यकता है. संगोष्ठी में मौजूद आगत अतिथियों का मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग व दोपट्टे से सम्मानित भी किया गया. संगोष्ठी को विद्यालय के प्राचार्य अभिराम झा, सहायक प्राचार्य डा. केके झा व प्रबंधक विनोद कुमार झा समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक हेमचंद्र झा ने किया. मौके पर शांतुनानंद मिश्र, रामकुमार यादव, संजय झा, सुमंत लाल कर्ण, सत्यनारायण यादव, शारदा देवी, शंकर प्रसाद यादव व अनीता देवी समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment