फोटो :- बेनीपट्टी के मेघवन से नजरा की जर्जर सड़क
बेनीपट्टी: वर्षो से सड़क की जर्जरता का दंश झेलने को विवश है प्रखंड के मेघवन पंचायत के लोग.सड़क की जर्जरता के कारण लोगों को असलम चौक स्थित मुख्य पथ तक आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.मस्जिद के आगे से ढ़लाई का कार्य नहीं होने एवं खरंजा के कई जगह से टूट जाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.वहीं पथ के किनारे निर्मित नाले से गंदा पानी का रिसाव पथ पर होने से पथ पर हमेशा पानी का जमावड़ा रहता है.जिसके कारण अधिकतर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है.स्थानीय लोगों की माने तो गंदा पानी एवं सड़क की जर्जरता के कारण स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है.ग्रामीणों के अनुसार उक्त जगह पर पथ का निर्माण कराने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई जा चुकी है.बावजूद किसी भी स्तर पर निर्माण के प्रति पहल नहीं की जा रही है.बताते चलें कि उक्त पथ पर अन्य दिनों की अपेक्षा बरसात के मौसम में सबसे अधिक पीड़ादायक स्थिति लोगों की होती है.पानी करीब चालीस फीट की दूरी में सिमट कर रह जाता है.कुछ दिनों के बाद पानी से बदबू देने लगती है.जिससे स्थानीय लोगों को घर में रह पाना भी मुश्किल हो जाता है.ग्रामीण हसन ब्रदर, लाल बाबू, मो. नासिर, गजाला यास्मीन, उमर खालिद, जगदीश साफी, राजकुमार साह सहित कई लोगों ने बताया कि मस्जिद से लेकर मुख्य सड़क तक करीब हजार फीट की दूरी में सड़क निर्माण के लिए विभाग को आवेदन दिया गया है.स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क किया जा रहा है.बरसात से पूर्व कोई स्थाई कार्रवाई नहीं होने पर पुनः नरक की स्थिति को झेलना होगा.इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान ने बताया कि मेघवन पंचायत के मुखिया समस्या को लेकर मिले है. थोड़ी दुर तक काफी स्थिति खराब होने की जानकारी देते हुए कहा कि विभाग से जो भी संभव होगा, निर्माण के लिए पहल किया जायेगा.
0 comments:
Post a Comment