PropellerAds

लोक शिकायत निवारण से जुड़े मामले की हुई संयुक्त सुनवाई

फोटो :- बेनीपट्टी अनुमंडल न्यायालय में संयुक्त सुनवाई करते एसडीएम राजेश परिमल, लोक शिकायत निवारण अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता व अन्य
बेनीपट्टी: अनुमंडल कार्यालय स्थित न्यायालय में अप्रत्याशित रुप से मामलों की संख्या में हुई इजाफा को लेकर एसडीएम राजेश परिमल और लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने लोक शिकायत से जूड़े मामले की संयुक्त सुनवाई की. सुनवाई में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण में दर्ज कराये गये कुल 42 मामलों की सुनवाई पर विचार किया गया. इस क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, खाद्य एवं उपभोक्ति संरक्षण, ग्रामीण कार्य व शिक्षा विभाग समेत कुल 42 मामलों को सुनवाई के लिये चिन्हित किया गया था. जिसमें वैसे मामले जिसका प्रतिवेदन उपलब्ध था, वैसे मामलों की सुनवाई कर ऑन द स्पॉट निबटारे किये गये. जबकि वैसे मामले जिसमें प्रतिवेदन अब तक नही उपलब्ध कराया जा सका था, वैसे मामलों के लिये संबंधित अधिकारियों को शीघ्र प्रतिवेदन दिये जाने का निर्देश दिया गया और अगली सुनवाई में उक्त मामलों का निबटारा किये जाने की बात कही. बता दें कि इन 42 मामलों में सर्वाधिक राजस्व भूमि सुधार के 25 और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के कुल 13 मामले चिन्हित किये गये थे. लोक शिकायत निवारण में बढ़ते मामलों की संख्या को लेकर निष्पादन तेज करने के उद्धेश्य से अनुमंडल प्रशासन के द्वारा पहली बार संयुक्त रुप से सुनवाइ की गयी और संबंधित अधिकारियों को भी कई दिशा निर्देश दिये गये. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने बताया कि अधिंकाश मामलों में कार्रवाई संबंधित निर्देश दिये गये हैं. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में वादों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए संयुक्त रुप से मामलों की सुनवाई कर अग्रेतर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. कोर्ट की सुनवाई के उपरांत दर्जनों परिवादियों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे आवाजाही से छुटकारा मिलेगा. वहीं त्वरित कार्रवाई से लोगों की आस्था भी बढ़ेगी. कोर्ट की सुनवाई के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी एवं परिवादी पक्षगण उपस्थित थे.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment