PropellerAds

एसडीपीओ ने आधे दर्जन पान दुकानों में की छापेमारी

फोटो :- बेनीपट्टी में पान दुकान पर छापेमारी करतीं एसडीपीओ निर्माला कुमारी 
बेनीपट्टी मुख्यालय बाजार के आधे दर्जन से अधिक पान दुकानों में छापेमारी की और कोटपा अधिनियम संबंधित बोर्ड नही लगाये जाने के आरोप में दो सौ रुपये का आर्थिक दंड लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना बोर्ड लगाये दुकान संचालकों के द्वारा गुटखा और तम्बाकूजनित पदार्थ बेचे जाते हुए पकड़े जाने पर दंड का भागी होंगे। हर हाल में अपनी दुकानों पर बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें और किसी भी सूरत में छोटे बच्चों के हाथों गुटखा या तंबाकूयुक्त पदार्थों की बिक्री नही करें। साथ ही विद्यालय से 200 मीटर की दूरी के अंदर तंबाकूयुक्त पदार्थ या गुटखा बेचना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है। उधर एसडीपीओ के द्वारा की जा रही छापेमारी की खबर आम होते ही पान और गुटखा दुकानदारों में हड़कंप मच गया।




Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment