फोटो :- बेनीपट्टी में बाइक रैली निकालते बजरंग दल के कार्यकर्ता
बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर से रामनवमी पर्व के अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य शोभा यात्रा सह बाइक रैली निकाली गयी, जो इंदिरा चौक होते हुए बेनीपट्टी बाजार का परिभ्रमण करते हुए बनकट्टा, कछड़ा, बेतौना, मलहामोड़, उच्चैठ व जगत होते हुए वापस फिर श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में पहुंची. जहां रैली सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान बना रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहदेव पासवान ने की. सभा को संबोधित करते हुए दल के प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने कहा कि धर्म की रक्षा करने के लिये हिंदू विरोधी आक्रांताओं के खिलाफ एकजूटता और धर्म के प्रति लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है. हमें एकजूट होकर धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिये आगे बढ़ना होगा. मौके पर मौजूद विभूति झा, त्रिलोक झा, रौशन कुमार झा, संतोष झा, सुमित झा, अमित झा, अजीत सरकार, प्रभात कुमार दत आदि अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर आमजनों को अपने सनातन धर्म व पावण संसकृति के रक्षा के लिए उत्साहित किया. मौके पर रामशोभित पंडित, संजीव झा, लड्डू झा, दिलीप झा, छोटू पाठक, मनोहर झा सहित सैकड़ों कार्रूकर्ता भी मौजूद थे.
बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर से रामनवमी पर्व के अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य शोभा यात्रा सह बाइक रैली निकाली गयी, जो इंदिरा चौक होते हुए बेनीपट्टी बाजार का परिभ्रमण करते हुए बनकट्टा, कछड़ा, बेतौना, मलहामोड़, उच्चैठ व जगत होते हुए वापस फिर श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में पहुंची. जहां रैली सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान बना रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहदेव पासवान ने की. सभा को संबोधित करते हुए दल के प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने कहा कि धर्म की रक्षा करने के लिये हिंदू विरोधी आक्रांताओं के खिलाफ एकजूटता और धर्म के प्रति लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है. हमें एकजूट होकर धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिये आगे बढ़ना होगा. मौके पर मौजूद विभूति झा, त्रिलोक झा, रौशन कुमार झा, संतोष झा, सुमित झा, अमित झा, अजीत सरकार, प्रभात कुमार दत आदि अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर आमजनों को अपने सनातन धर्म व पावण संसकृति के रक्षा के लिए उत्साहित किया. मौके पर रामशोभित पंडित, संजीव झा, लड्डू झा, दिलीप झा, छोटू पाठक, मनोहर झा सहित सैकड़ों कार्रूकर्ता भी मौजूद थे.
0 comments:
Post a Comment