PropellerAds

श्रर्द्धापूर्वक याद किये गये बाबू जगजीवन राम

फोटो :- बेनीपट्टी में बाबू जगजीवन राम के प्र्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोग
बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के चतरा और बेनीपट्टी मुख्यालय में बाबू जगजीवन राम की 109 वां जन्म दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस दौरान बेनीपट्टी के विद्यापति चौक स्थित बाबू जगजीवन राम के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रर्द्धासुमन अर्पित किया. माल्यार्पण के उपरांत उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर व्यापक डालते डाला गया. माल्यर्पण के उपरांत आयोजित एक संक्षिप्त गोष्ठी को संबोधित करते हुए आंबेडकर कर्पूरी सामाजिक संस्थान के संसथापक अध्यक्ष रामवरण राम ने कहा कि स्व. जगजीवन बाबू ने दबे कूचले और शोषित वर्गों के लोगों के उत्थान के लिये कई उल्लेखनीय काम किये. उन्होंने कहा कि स्व जगजीवन बाबू ने न केवल आजादी की लड़ाई लड़ने का काम किया बल्कि अंग्रेजो से लड़ने के साथ-साथ वर्णवादी वर्चस्व के खिलाफ भी लड़ने का काम किया. उनके बताये रास्तों पर चलकर ही सही मायनों में वंचित समाज के लोगों का वास्तविक उत्थान हो सकेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलखन राम ने किया. वहीं चतरा में आयोजित संगोष्ठी में ब्रहंपुरा पंचायत के मुखिया अजीत पासवान ने कहा कि जगजीवन बाबू की देन ही है कि अपने कृषि मंत्रित्व काल में उन्होंने देश में हरित क्रांति लाने की अवधारणा दी और देश को खाद्यान्न के मामले में आत्म निर्भरता लाने का काम किया. वहीं संगोष्ठि में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर बाबू जगजीवन राम को उचित सम्मान देने की मांग भी की. मौके पर पूर्व सरपंच जानकी पासवान, वार्ड सदस्य विपती दास, शिवनारायण यादव, बेवी देवी, मो. रफीक मौलाना, राजू मंडल, संतोला देवीख् सोगारथ पासवान, चंद्रलाल कर्ण, मूनेंद्र नारायण झा, अधिवक्ता महेंद्र नारायण राय, विनोद सदाय, ललित सिंह, राम लगन राम, पवन कुमार राम, शत्रुघ्न पासवान, नीलम पासवान, चुल्हाई राम, सतो दास, मून्ना झा, मुंसिफ दास, रामलोचन दास व रामनाथ यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment