फोटो :- बेनीपट्टी थाना परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई करतीं एसडीपीओ निर्मला कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा व अन्य
बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी की विशेष पहल पर चलाये जा रहे ग्रीन व क्लीन बेनीपट्टी अभियान के तहत बुधवार की शाम को मुख्यालय के थाना परिसर व उसके आस-पास पुलिसकर्मियों के साथ एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने झाड़ू लगाकर साफ सफाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे बाजार में लगी गंदगियों की भरमार हटवाना और स्थायी रुप से बाजार को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी सभी लोगों को लेनी चाहिये. ये ग्रीन बेनीपट्टी व क्लीन बेनीपट्टी का स्वच्छता अभियान अनवरत जारी रहेगा. पूरा बेनीपट्टी अनुमंडल प्रक्षेत्र के हरित व स्वच्छ बनाना ही हमारा अहम उद्धेश्य है. उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है. सभी स्थानीय लोग स्वच्छता अभियान में अहम योगदान देने का काम करें, तो जल्द ही बेनीपट्टी बाजार हरित बाजार के रुप में विख्यात हो जायेगा. वहीं एसडीपीओ ने मौजूद पुलिसकर्मियों से नित्य अपने आस पास की सफाई करने व कूड़ कचरे को हटाने का निर्देश भी दिया. एसडीपीओ ने कहा कि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है. गंदगियों से कई संक्रामक बिमारियां लोगों को आक्रांत करती है और इलाज के नाम पर मोटी राशि खर्च करनी पड़ती है. इन बिमाकरयों से बचाव के लिये वातावरण को स्वच्छ रखना एक मात्र सहज उपाय है. वहीं उन्होंने कई चौक पर रेडियमयुक्त हरित बेनीपट्टी स्वच्छ बेनीपट्टी लिखे पोस्टर लगवाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रेडियमयुक्त पोस्टर न केवल लोगों को आकर्षित करेगी, बल्कि दूर्घटना को रोकने में कारगर साबित हो सकेगी. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, अरेर एसएचओ किशोर कुणाल झा, खिरहर एसएचओ विक्रम झा, विस्फी एसएचओ अमित कुमार व साहरघाट थानाघ्यक्ष प्रेमलाल पासवान सहित कई अन्य थाना अध्यक्ष व पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.
0 comments:
Post a Comment