बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ निर्मला कुमारी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को वाहन जांच करने, लंबित वारंटियों के खिलाफ मुहिम चलाने, इंडोनेपाल सीमा पर विशेष निगरानी रखने एवं अपराध पर लगाम लगाने के लिए सघन व नियमित गश्ती पर विशेष ध्यान देने का सख्त निर्देश दिया. वहीं एसडीपीओ ने सीमावर्ती थानों के एसएचओ को सीमा पार से लगातार शराब आने की खबरों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार सुनिश्चित करें, ताकि ऐसे लोग सही रास्ते पर आ जाये और शराबबंदी अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाया जा सके. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा पार से आने वाले लोगों की ब्रेथ एनलाईजर मशीन से जांच करें और शराब पीने की पुष्टि होते ही कानूनी कार्रवाई करें. बैठक के दौरान एसडीपीओ ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्रमवार लंबित मामलों व प्रतिवेदित कांडो के संबंध में जानकारी लेकर कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीपीओ ने बेनीपट्टी एसएचओ को मुख्यालय के थानों में लंबित कई मामलों को जल्द उद्भेदन करने का भी निर्देश दिया. मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, विक्रम कुमार झा, प्रेमलाल पासवान व कुणाल किशोर झा सहित कई एसएचओ मौजूद थे.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment