रामनवमी के अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया था, जो की
मधुबनी से झंझारपुर गई थी, वापस आने समय रामपट्टी पथ में गौश टोल के पास एक
समुदाय विशेष के द्वारा जुलुश के उस रास्ते से गुजरने पर आपत्ति दर्ज किया
गया। इसी मामले को लेकर लोग उग्र होकर रामपट्टी झांझरपुर पथ को जाम कर
दिया. जिससे विरोध और बढ़ गया.मामले के गम्भीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर से पैरा
मिलिट्री फोर्स मंगाया गया। अब से कुछ देर पहले यातायात बहाल हुआ है।
प्रशासन की तत्परता से फिलहाल मामला शांत कर लिया गया है. सूत्रों के
अनुसार जिस गाडी में आग लगाई गयी वो पुरानी थी। बताया जा रहा है कि जुलूस
के लिए लीगल आदेश लिया गया था. मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद
है.
Home / बिहार /
मधुबनी
/ Madhubani Breking News: मधुबनी में रामनवमी के मौके पर दो समुदाय में झड़प, भारी पुलिस बल तैनात
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment