PropellerAds

अगलगी में दो घर जलकर राख, लाखों की सम्पति नष्ट

हरलाखी(मधुबनी): मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगौर गांव के सम्राट चौक पर गुरुवार की सुबह आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया। आग लगने से लाखों रुपये का समान जलकर नष्ट हो गया। बतादें कि गंगौर गांव निवासी सुबोध यादव के घर में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते, तब तक आग से दोनों घर पुरी तरह जलकर नष्ट हो चूका था। पीड़ीत श्री यादव ने बताया कि किसी ने जानबुझ कर घर में आग लगाई है। जिससे हमारा टेंट का सारा समान जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में फर्नीचर, बिजली उपकरण, पंखा, जेनरेटर, टेंट का समान सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही पीड़ीत ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय थाना व सीओ को आवेदन दिया जा चूका है। वहीँ खबर की पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया शिवचंद्र मिश्र ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है। अंचलाधिकारी को सुचना दे दी गई है। हम प्रशासन से पीड़ीत परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग करते है। इस सम्बन्ध में सीओ उमेंश नारायण पर्वत ने बताया कि घटना की सुचना मिली है। घटना स्थल पर कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन कराकर विभाग को रिर्पोट सौंप दी जाएगी।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment