मधवापुर(मधुबनी): मधवापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साहरघाट के रामजानकी चौक पर बारिस के पानी से हुुये जल जमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। सड़क के बीचो बीच पानी लग जाने के कारण
स्थानीय व्यवसायी व राहगीरों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव
से निजात पाने व नाले की निर्माण को लेकर रामजानकी चौक पर स्थानीय दुकानदारों ने
प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध जताया। बताते चले कि साहरघाट के रामजानकी
चौक स्थित स्टेट हाईवे पर हमेंशा जलजमाव लगा रहता है। प्रशासन व जनप्रतिनिधि से
नाले की निर्माण की आशा अब यहां के दुकानदारों के लिये निराशा साबित हो रहा है। इस
दौरान स्थानीय पेंचर दुकानदार रोहित कुमार झा, सहदवे पासवान, रमेंश सहनी, महेश कुमार पासवान, संतोष साह,
सुनिल साह, गुड्डू राज,
दिपक साह, लक्ष्मण यादव,
ब्रम्हदेव महतो व लखण साह ने बताया कि इस चौक पर हल्की
बारिश होने के वजह से पानी का जमाव हो जाता है। पानी का जमाव होने के बाद भी कोई
प्रशासन या जनप्रतिनिधि इससे निजात के लिये कोई उपाय सोंचने तो दुर यहां आकर देखने
भी नहीं आते है। हमलोगों ने कई बार प्रशासन व विधायक से नाले निर्माण कराये जाने
की मांग किया है, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन के सिवाय
कुछ भी देखने को नहीं मिला है। इसलिये आज हम सभी आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन
किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर शीघ्र ही प्रशासन या विधायक अथवा प्रखंड
प्रमुख नाला का निर्माण कर इस समस्या का समाधान नहीं करते है तो हम सभी व्यवसायी
गोलबंद होकर चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे तथा प्रशासन व जनप्रतिनिधि की गाड़ी को
घेरने का काम करेंगे। इस बाबत विधायक सुधांशू शेखर ने बताया कि नाले की निर्माण
कराये जाने को लेकर संबंधित विभाग को अवगत कराया जा चुका है। शीघ्र ही इस दिशा में
पहल की जायेगी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment