मधुबनी: मधवापुर प्रखंड के साहरघाट निवासी संजीव कुमार गामी के पुत्री चंचला कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा मे 411 अंक प्राप्त कर अपना परचम लहरा दी है। साथ ही चंचला को गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त हुए है। चंचला ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है। वही बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत कछरा गांव निवासी मो० आतुर रहमान के पुत्र मो० तौसीफ ने 433 अंक व गणित में 100 अंक प्राप्त किया है। जबकि बेनीपट्टी के ही पाली गांव निवासी मो० जावेद हुसैन के पुत्र मो० परवेज आलम ने 424 अंक व गणित में 100 अंक लाकर अपना परचम लहराया है। दूसरी तरफ हरलाखी प्रखंड के अधिकांश छात्र मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने माता पिता, स्कूल व गुरु को गौरवान्वित करने का काम किया है। गंगौर हाई स्कूल का सह मनोहरपुर निवासी राजदेव दास का पुत्र संजीत कुमार कुल 398 अंक लाया है। जबकि सिर्फ गणित में 99 अंक लाकर महारत हासिल किया है। गंगौर का अरुण कुमार राम का पुत्र हरिशंकर कुमार राम ने 412 अंक से उत्तीर्ण हुआ है।गंगौर निवासी फिरन दास की पुत्री सविता कुमारी ने 399 अंक लाई है। बरही गांव निवासी सत्यनारायण मंडल का पुत्र सुमन कुमार मंडल ने 396 अंक लाया है। महदेवपट्टी के चंद्रकिशोर महतो की पुत्री वंदना कुमारी ने 372 अंक लाई है। सोनई के रजनीश कुमार झा का पुत्र सौरव कुमार झा ने 373 अंक लाया है। बसवरिया गांव के धनिकलाल यादव का पुत्र परमानन्द कुमार ने 396 अंक से उत्तीर्ण हुआ है। इन सभी छात्रो के घर में ख़ुशी का माहौल कायम है।
संपर्क: 7259801063 / 8678072643
0 comments:
Post a Comment