PropellerAds

राढ़ में हुआ डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कलुआही(मधुबनी): कलुआही प्रखंड के राढ़ गांव कॉमन सर्विस सेंटर के तत्वाधान में ग्रामीणों के बीच डिटिल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में डिज्टिल से संबंधित विभिन्न जानकारियां लोगों के बीच दी गयी. इस दौरान जिला प्रबंधक कुणाल कुमार झा ने लोगों को नेशनल पेंशन योजना तथा बिहार सरकार के लेबर रजिस्ट्रेशन के साथ साथ किस प्रकार डिजिटल के प्रयोग करना है. जिसके बारिकी की जानकारी दी गयी. संबोधित करते हुये जिला प्रबंधक श्री झा ने कहा कि अब ग्रामीण मजदुर डिजिटल के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर रोजगार पा सकते है. क्योंकि ग्रामीण स्तर पर सरकारी भवन निर्माण या पक्कीकरण का कार्य निबंधित मजदुरों को प्राथमिकता के तौर पर दिया जायेगा. ग्रामीण स्तरीय उद्यमिता को प्रधानमंत्री डिजिटल साक्ष्ज्ञरता मिशन, टेलिमेडिसीन कार्यक्रम का लाभ उठा सकते है. उन्होंने यह भी बताया कि असाध्य रोगों के ईलाज हेतु मरीजों को दुर दराज नहीं जाना पड़ेगा. टेलिमेडिसीन के द्वारा आनलाईन रजिस्ट्रेशन करने पर मरीज कॉमन सर्विस सेंटर से कुशल एवं विशेषज्ञ चिकित्सक से रोगों का ईलाज किया जा सकेगा. जिससे आमलोगों को भटकने की नौबत नहीं आयेगा और ससमय ईलाज हो जायेगा। श्री झा ने पैसे की लेनदेन से लेकर हर तरह के कागजात का काम भी सर्विस सेंटर से कराये जाने की अपील किया. वहीं संचालक मन्नी कुमार भगत ने कहा कि सर्विस सेंटर खुल जाने से गांव के लोगों को प्रखंड या जिला कार्यालय में भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी तथा आसानी से काम हो जायेगा. डिजिटल से ही समाज की तरक्की संभव है. मौके पर संचालक मन्नी कुमार, मुखिया राजेश यादव, पूर्व जिला परिषद देवनारायण यादव, सरपंच आशुतोष कुमार, पूर्व पंचायत समिति अनूज यादव, शकिल अहमद, कल्याणेश्वर बाबा, जयनाथ यादव आशा, आंगनबाड़ी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment